फिर से न सिमटेगी मोहब्बत
ये ज़िंदगी ज़ुल्फे नहीं फिर से न सिमटेगी मोहब्बत, जो अगर बिखर जायेगी,, ये ज़िंदगी ज़ुल्फे नहीं, जो फिर से संवर जायेगी ।।। बिना मेकअप के ही चांद लगती कुछ लडकिया हज़ार मेकअप कर ले, मगर फिर भी अच्छी नही लगती ,,और…Read More »
ये ज़िंदगी ज़ुल्फे नहीं फिर से न सिमटेगी मोहब्बत, जो अगर बिखर जायेगी,, ये ज़िंदगी ज़ुल्फे नहीं, जो फिर से संवर जायेगी ।।। बिना मेकअप के ही चांद लगती कुछ लडकिया हज़ार मेकअप कर ले, मगर फिर भी अच्छी नही लगती ,,और…Read More »
सिर्फ यादें ही मुझे दिया मांगना चाहता हूँ तुम्हे खुदा से, पूरा क पूरा । मगर खुदा ने तुम्हारी सिर्फ यादें ही मुझे दिया । आपके इशारे पे मन नजरो में डूब कर न आ सके किनारे पे मन … हम तो…Read More »
वो मीठी मीठी जैसी है उनके बारे में सूना करता था, नमकीन जैसी है वो , मैंने चख कर उन्हें देखा, वो मीठी मीठी जैसी है … मुझे अपना बना लो ये मन, अब तो मुझे अपना बना लो !!! सब ने…Read More »
सब यूँ ही बीत गई कई दिनो से उन्हें देखा नहीं , और न ही कोई बातचीत हुई । मौसम उदास, दिन उदास,, सब यूँ ही बीत गई ।।। काश कोई ऐसा ख्वाब सुना है, तुम्हें ख्वाब देखने का बहुत शौक है…!!…Read More »
वो मुस्कुरा कर ऐसे गले लगे हजार शिकायते रट रखी थी हमने , उन्हें सुनाने को ,, वो मुस्कुरा कर ऐसे गले लगे , कि मुझे एक भी याद ना रही … चाहत की बारिशों का मौसम चाहत की बारिशों का कोई…Read More »
हम बैठे रहे चांद के दिदार में बैठे थे बड़े फुरसत से , तेरी एक फुरसत के इंतज़ार में ।। तू कब निकले बन ठन कर । और देखे अपने चांद को, हम बैठे रहे चांद के दिदार में ।। सदियाँ गुजर…Read More »
गुमनाम सी है चाहत के रास्ते हद से ज्यादा गुमनाम सी है चाहत के रास्ते …!! इसमें, तू भी लापता…मैं भी लापता…!!! दद॔-दे-दिल की दवा “पूरी की पूरी दुकान मुहँ-माँगी कीमत में बिक जायेगी ••• जिस दिन दद॔-दे-दिल की दवा बाजार में…Read More »
आपके ख्वाब व आपकी मुस्कान मीठा-मीठा सा था इश्क़ हमारा और.. बीच-बीच में आपके ख्वाब व आपकी मुस्कान आती रही …!!! तुम्हारे होठों की लिपीस्टीक मैं तुम्हारे होठों की लिपीस्टीक खराब कर सकता हूँ । पर यकिन करो, तुम्हारे आखों का काजल…Read More »
उन्हें गले कैसे लगाते वो दूर जाने की फिराक मे थी और ईद करीब आ रही है … तो अब उन्हें गले कैसे लगाते । आज तक उसे इश्क़ समझ रखा किसी ने थोड़ा सा अपना कीमती वक़्त दिया था मुझे ……Read More »
नींद तुझको भी नहीं आएगी हम चले जागेंगे एक दिन इस दुनिया से , तन्हा तेरे बगैर ,, मगर नींद तुझको भी नहीं आएगी किसी और की बाँहों में … इश्क है तो फिर शक कैसा इश्क है तो फिर शक कैसा…Read More »