किसी से प्यार किया था
मैंने भी किसी से प्यार किया था ,
मेरी सारी खुशियाँ हरवक्त उसके चारों ओर घूमती थी ,
पर उनके लिए मैं कुछ भी नहीं था।

तेरा ही ज़िक्र करूँगा
किताब जब भी लिखूँगा अपनी बर्बाद ज़िंदगी के बारे में ,
सबसे मज़बूत किरदार में तेरा ही ज़िक्र करूँगा !!!

थोड़ी मोहब्बत कर ले
यहाँ से सभी को एक दिन जाना होगा ,
इसलिए आ तू भी थोड़ी मोहब्बत कर ले।

जिससे प्यार हुआ
दुनिया का यह भी एक सच्चाई है ,
कि जिसे जिससे प्यार हुआ उसे किसी और से हुआ।

मैंने उससे मोहब्बत की
गलती उसकी नहीं गलती मेरी हैं ,,
उसने नहीं , मैंने उससे मोहब्बत की थी… ओ भी बेशुमार ।

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ , एक पल के लिए नहीं ,
बल्कि पूरी जिंदगी भर के लिए …

पाँव में पायल पहनने लगे
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए …
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे…

मोहब्बत छोड़ दी
मोहब्बत छोड़ दी हमने कोई मुबारकबाद तो दे दो !!
